राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को, वोटों की गिनती 20 को

राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को, वोटों की गिनती 20 को

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-07 11:58 GMT
राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को, वोटों की गिनती 20 को

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. निवार्चन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. देश के 14वें राष्ट्रपति को आगामी 17 जुलाई को चुना जाएगा और वोटिंग की गिनती 20 जुलाई को की जाएगी. 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव का नोटिफिकेशन होना है.

विपक्षी दलों और सत्तापक्ष में अब तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है. बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव सांसदों और विधायको के राज्यस्तरीय वोटों से होता है. निर्वाचन आयोग अप्रत्यक्ष मतदान से राष्ट्रपति का चुनाव करता है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10 लाख 98 हजार वोट होते हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए 5 लाख 49 हजार, 442 वोट चाहिए.

Similar News