#RAFALE : फाइटर प्लेन्स की डील में मोदी का सीधा हस्तक्षेप: राहुल

#RAFALE : फाइटर प्लेन्स की डील में मोदी का सीधा हस्तक्षेप: राहुल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-08 05:28 GMT
#RAFALE : फाइटर प्लेन्स की डील में मोदी का सीधा हस्तक्षेप: राहुल
हाईलाइट
  • मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • राफेल को बड़ा घोटाला बताया
  • राहुल गांधी ने की प्रेस कांफ्रेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर फिर मोदी सरकार का घेराव किया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि राफेल विमान की डील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे फ्रांस से कर रहे थे। राहुल ने जेपीसी जांच की मांग को दोहराते हुए कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर संसद में झूठ बोला था। राहुल ने रक्षा मंत्रालय के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा एयर फोर्स को कमजोर किया है।


जब उनसे विपक्षी पार्टियों की सीबीआई जांच में तेजी आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चिंदबरम और वाड्रा की जांच कराए, लेकिन राफेल मामले की भी जांच की जानी चाहिए। राफेल सौदे की सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए लूटकर अनिल अंबानी के हवाले कर दिए। द हिंदू अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इस बात को स्वीकारा है कि फ्रांस सरकार से राफेल मुद्दे पर मोदी खुद हस्तक्षेप कर रहे थे।

 

 

राहुल गांधी ने इस लेटर का किया जिक्र

 

 

 

Similar News