Launching of satellites: PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग

Launching of satellites: PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 07:24 GMT
Launching of satellites: PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग
हाईलाइट
  • PSLV-C49 रॉकेट से 9 विदेशी उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए हैं
  • PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग

डिजिटल डेस्क, श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज (शनिवार) PSLV-C49 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की है।रॉकेट PSLV-C49 से रडार इमेजिंग उपग्रह और 9 अन्य विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष भेजा गया है। कोरोना काल में ISRO का यह पहला सैटेलाइट लॉन्च है। स्पेस एजेंसी ने कहा कि COVID-19 की वजह से लॉन्च व्यू गैलरी इस लॉन्च के दौरान बंद हो रखी गई। 

 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, दूसरे और चौथे चरण/इंजन की फ्यूलिंग का काम पूरा हो गया है। प्रस्तावित प्रक्षेपण 2020 में भारत से इसरो के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन है। इस रॉकेट की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से हुई। 17 जनवरी, 2020 को, भारत के दूरसंचार उपग्रह 3,357 किलोग्राम वजनी जीसैट-30 को (इनसैट-4ए का प्रतिस्थापन) एरियन रॉकेट द्वारा फ्रेंच गुयाना में कौरो लॉन्च बेस से एक जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था। इस बार, इसरो ने PSLV-C49 रॉकेट के डीएल वैरिएंट का इस्तेमाल कियाह। जिसमें दो स्ट्रैप-ऑन बूस्टर मोटर्स हैं। इस रॉकेट वैरिएंट का इस्तेमाल पहली बार 24 जनवरी, 2019 को माइक्रोसेट आर उपग्रह को कक्षा में रखने के लिए किया गया था।

 

Tags:    

Similar News