कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने शाह को घेरा

कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने शाह को घेरा

IANS News
Update: 2020-07-13 09:00 GMT
कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने शाह को घेरा
हाईलाइट
  • कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर राहुल ने शाह को घेरा

नई दल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। देश में कोरोना मामलों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को छूने वाली है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस महामारी को संभालने के तरीकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा किया, जिसमें पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि देश कोरोन के प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने इस ग्राफ के साथ संलग्न अपने ट्वीट में कहा, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में?

राहुल ने यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई में अच्छी स्थिति में हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना के एक दिवसीय आंकड़ों में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटें में कोरोना के 28,701 मामले सामने आए और 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले 8,78,254 हो गए और कुल मौतों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News