राहुल गांधी ने कहा, CAG का मतलब है चौकीदार जनरल रिपोर्ट

राहुल गांधी ने कहा, CAG का मतलब है चौकीदार जनरल रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-12 06:29 GMT
राहुल गांधी ने कहा, CAG का मतलब है चौकीदार जनरल रिपोर्ट
हाईलाइट
  • अनिल अंबानी के लिए मोदी मिडिलमैन हैं: राहुल
  • राफेल पर राहुल ने मोदी सरकार को फिर घेरा
  • राहुल का आरोप
  • डील होने के 10 दिन पहले अंबानी को बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर फिर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने के बाद दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी ने उन्हें बिचौलिया करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी भ्रष्ट व्यक्ति हैं। राहुल ने एक पेपर दिखाते हुए कहा कि ये वो ईमेल है, जिससे डील में फर्जीवाड़े का खुलासा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अब CAG का मतलब चौकीदार जनरल रिपोर्ट हो गया है। कि पीएम मोदी ने गोपनीयता तोड़ी, इसलिए उन पर आपराधिक केस दर्ज किया जाना चाहिए। मोदी ने जासूसी का काम किया है। राहुल ने सवाल किया कि आखिर अनिल अंबानी 10 दिन पहले डील के बारे में किसने बाताया? उन्होंने कहा कि मोदी अनिल अंबानी के लिए मिडिलमैन का काम कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि धीरे-धीरे राफेल की सच्चाई देश के सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वो जानकारी अनिल अंबानी को दे दी, जिसकी जानकारी रक्षा मंत्री और एचएएल को भी नहीं थी।

Similar News