रायबरेली में 5 हमलावरों को कार में जिंदा जलाया

रायबरेली में 5 हमलावरों को कार में जिंदा जलाया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-27 03:56 GMT
रायबरेली में 5 हमलावरों को कार में जिंदा जलाया

टीम डिजिटल, रायबरेली. यूपी के रायबरेली के इटौरा बुजुर्ग गांव में 5 लोगों को कार में जिंदा जल गए। दरअसल सोमवार देर रात गांव की महिला प्रधान के घर किसी मामले में पंचायत बैठी थी जिस पर बात बिगड़ गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनो पक्षों में फायरिंग की गई। कार से आए लोग ग्रामीणों का गुस्सा देख भागने लगे। इस पर ग्रामीणों ने कार का पीछा किया। वहीं हमलावरों की गाड़ी एक बजली के खंबे से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

हादसे में कार सवार पांचों हमलावर जिंदा जल गए। वहीं मामले में पुलिस शक है कि कार में आग लगाई गई है। घटना के बाद से ही प्रधान का परिवार गांव से फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग के अंतर्गत बरगदा गांव में सोमवार की रात लगभग नौ बजे सफारी सवार लोग ग्राम प्रधान रामश्री के घर पहुंचे। वहीं देर रात हुई घटना की पुलिस कारण जानने कोशिश की जा रही है। क्योंकि कोई भी ग्रामीण घटना की सही जानकारी नहीं दे रहा हैं। पुलिस को शक है कि कार में आग लगाई गई हां। बहरहाल पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।

 

Similar News