रंजन गोगोई ने की एसए बोबडे को नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश

रंजन गोगोई ने की एसए बोबडे को नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-18 05:41 GMT
रंजन गोगोई ने की एसए बोबडे को नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को अगला सीजेआई बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सिफारिश की है। प्रक्रिया के अनुसार वर्तमान सीजेआई ही अगली नियुक्ति के लिए सिफारिश करता है। बता दें कि रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। 

 

कौन है शरद बोबडे ?

शरद बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1965 को नागपुर(महाराष्ट्र) में हुआ था। शरद ने नागपुर यूनिवर्सिटी ने बी.ए. और एल.एल.बी किया है। बोबडे 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाईकोर्ट की खंडपीठ का हिस्सा बने थे। साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे। वर्ष 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। बोबडे को कार्यकाल वर्ष 2021 को खत्म होगा। 

 

Tags:    

Similar News