कैबिनेट फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने लालू को बताया मीडिया की 'डार्लिंग'

कैबिनेट फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने लालू को बताया मीडिया की 'डार्लिंग'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-04 12:43 GMT
कैबिनेट फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश ने लालू को बताया मीडिया की 'डार्लिंग'

डिजिटल डेस्क, पटना। मोदी कैबिनेट में हुए फेरबदल के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार ने कहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शुरू से ही कोई बात नहीं हुई थी, मीडिया ने फालतू ही जेडीयू के दो सांसदों के कैबिनेट में शामिल होने की बात चलाई। इस दौरान उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद यादव को मीडिया की "डार्लिंग" भी बताया।

पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के शामिल होने की न तो अपेक्षा थी न ही इच्छा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट फेरबदल में जेडीयू नेताओं को शामिल किया जाए ऐसी कोई पूर्व योजना नहीं थी। लेकिन जब मीडिया ने बात चलाई तो उनकी डार्लिंग (लालू) को भी बोलने का मौका मिल गया। नीतीश ने कहा, "आप लोग उन्हें कितनी ही प्रमुखता दे दीजिए, बिहार की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।"

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की कोई उपेक्षा नहीं हुई है, मीडिया को भी अब यह मामला बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमारा सारा ध्यान राज्य के विकास पर केंद्रित हैं लेकिन कुछ लोगों के पास कोई काम नहीं है और वही इन अफ़वाहों पर ध्यान देते हैं।"

Similar News