RSS की मीटिंग वृंदावन में शुरू, अमित शाह भी पहुंचे 

RSS की मीटिंग वृंदावन में शुरू, अमित शाह भी पहुंचे 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 13:59 GMT
RSS की मीटिंग वृंदावन में शुरू, अमित शाह भी पहुंचे 

डिजिटल डेस्क, मथुरा। मोहन भागवत की अध्यक्षता में RSS की समन्वय बैठक वृन्दावन में शुरू हो गई है। पीएम मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच गए है। यह बैठक वृंदावन के केशवधाम में 3 दिन तक चलेगी। शाह के साथ बीजेपी के संगठन सचिव राम लाल भी वृंदावन पहुंचे हैं।

बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले व कृष्ण गोपाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ और VHP के प्रवीण तोगड़िया के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि गुरूवार को मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले होने की उम्मीद है। हालांकि RSS के प्रचार प्रमुख मनमोहन बैद्य ने इसे नियमित बैठक बताया है साथ में उन्होंने कहा कि इस बैठक में आरएसएस परिवार के सभी संगठन अपने-अपने क्षेत्रों का ब्यौरा साझा करेंगे।

Similar News