बार काउंसिल में इनरोल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं सत्या श्री शर्मिला

बार काउंसिल में इनरोल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं सत्या श्री शर्मिला

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-30 14:03 GMT
बार काउंसिल में इनरोल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं सत्या श्री शर्मिला

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। ग्यारह साल पहले अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी करने वाली सत्या श्री शर्मिला शनिवार (30 जून) को तमिलनाडु और पुडुचेरी बार काउंसिल में इनरोल हो गईं। इसी के साथ वे देश के किसी बार काउंसिल में इनरोल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गई हैं। इनरोल होने के बाद सत्या श्री शर्मिला ने कहा, "बार काउंसिल में इनरोल होने वाली पहली ट्रांसजेंडर वकील बनकर बड़ी खुशी हो रही है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की।"

 


शर्मिला ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे समुदाय के लोग भविष्य में तरक्की करेंगे और देशभर में बड़े पदों पर नियुक्त होंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। शर्मिला ने कहा, "साल 2014 में आए मद्रास हाईकोर्ट के फैसले ने ट्रांसजेंडर समुदाय की लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल दी है।"

 

Similar News