सत्यपाल मलिक की आतंकियों से अपील, पुलिसवालों को नहीं भ्रष्ट नेताओं की हत्या करें

सत्यपाल मलिक की आतंकियों से अपील, पुलिसवालों को नहीं भ्रष्ट नेताओं की हत्या करें

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-21 16:16 GMT
सत्यपाल मलिक की आतंकियों से अपील, पुलिसवालों को नहीं भ्रष्ट नेताओं की हत्या करें
हाईलाइट
  • करगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में बोल हे थे मलिक
  • पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं मलिक
  • भ्रष्ट नेताओं की हत्या की वकालत की

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो सकता है। मलिक ने रविवार को कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की हत्या करनी चाहिए। करगिल (विजय दिवस) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मलिक ने कहा कि ये लोग ही राज्य को लूटने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निवादित बयानों से पुराना राहत रहा है। अपनी बातों से मलिक कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। इस साल जनवरी में भी एक बयान देकर मलिक सुर्खियों में आ गए थे, उन्होंने कहा था कि जब भी कोई आतंकी मारा जाता है तो उन्हें बहुत दुख होता है। इन घटनाओं से सिर्फ पुलिस की उपलब्धियां बढ़ती हैं। 

मलिक ने कहा था कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है, लेकिन किसी की भी जान जाने पर उन्हें तकलीफ होती है, फिर वो कोई आतंकी क्यों न हो। उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए, इससे पहले भी कई बार इस तरह की बयानबाजी कर मलिक लाइमलाइट में आ चुके हैं।

 

 

 

 

 

 


 

Tags:    

Similar News