ओडिशा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में एनकाउंटर, 6 नक्सली ढेर

ओडिशा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में एनकाउंटर, 6 नक्सली ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-14 03:26 GMT
ओडिशा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में एनकाउंटर, 6 नक्सली ढेर

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच ओडिशा के कंधमाल और बलांगीर जिलों में अलग-अलग एनकाउंटर हुए। इन एनकाउंटर में दो महिला सहित छह माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर पी कोचे ने बताया कि महिला सहित चार नक्सली कंधमाल के सुदुकुंपा जंगल में मारे गए, जबकि नौ लाख के 2 इनामी नक्सलियों को बलांगीर के दुदकमाल गांव में मार गिराया गया।


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। अभियान के दौरान माओवादी जंगल में बैठक कर रहे थे, सुरक्षा बलों को देख कर उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में माओवादी मारे गए। पुलिस ने घनटास्थल से स्थल से एके-47 सहित आठ राइफल और एक इनसास सहित गोली बारूद बरामद की है। इस एनकाउंटर में कोई सुरक्षाबल का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है।

 

 

इस ऑपरेशन के दौरान जो हथियार बरामद हुए हैं, उनमें एके-47 जैसे मॉडर्न हथियारों के साथ-साथ लकड़ी से बनाए गए तीर और विशेष तरह के हथियार शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

Similar News