1984 सिख दंगा: 34 साल बाद आज होगी पहले मामले में दोषियों को सजा

1984 सिख दंगा: 34 साल बाद आज होगी पहले मामले में दोषियों को सजा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-20 09:17 GMT
1984 सिख दंगा: 34 साल बाद आज होगी पहले मामले में दोषियों को सजा
हाईलाइट
  • 34 साल बाद इंसाफ की उम्मीद
  • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 1984 के दंगे में आज सुनाएगा फैसला
  • नरेश सहरावत और यशपाल सिंह को पिछले दिनों कोर्ट ने दोषी ठहराया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट 1984 सिख दंगा मामले में दोषी ठहराए गए 2 लोगों की सज़ा थोड़ी देर में किया जाएगा। ये मामला दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सिख दंगे के दौरान 2 सिखों की हत्या से जुड़ा था। जिसमें नरेश सहरावत और यशपाल सिंह को पिछले दिनों कोर्ट ने दोषी ठहराया था। बता दें कि इस मामले 34 साल बाद इंसाफ मिलने की उम्मीद है। 

इन दोनों आरोपियों को 1984 में सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट, आगजनी व अन्य धाराओं में दोषी करार दिया था, जिसमें आज सजा का एलान होना है। यह पहला मामला है जिसमें एसआईटी की जांच के बाद आरोपी को दोषी ठहराया गया है। 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगा मामले में महिलापुर इलाके में दो सिखों की हत्या के लिए दोषी ठहराए गए दो अभियुक्तों की सजा पर अदालत आज फैसला सुनने जा रही है। अदालत ने सजा के लिए दोपहर 2 बजे का समय तय किया है। पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे की अदालत ने दंगा पीड़ितों के समर्थकों की अधिक संख्या व हंगामा होने की स्थितियों के मद्देनजर मंगलवार को सीमित लोगों के अदालतकक्ष में प्रवेश के आदेश जारी किए हैं।

Similar News