छात्रा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

छात्रा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-24 05:09 GMT
छात्रा ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कई बार लोगों का कीमती सामान गुम हो जाता है। शायद ही कोई किस्मत वाला होता है कि उसका सामान उसे वापस मिल जाए,लेकिन शहर की सातवीं कक्षा की छात्रा ने कुछ ऐसा ही काम किया है जिससे चारों तरफ उसकी तारीफ हो रही है।

मामला पांडव नगर का है, जहां सातवीं में पढ़ने वाली रौनक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल रौनक रोजाना की तरह पांडवनगर के पास भारत माता स्कूल से पढ़कर वापस लौट रही थी। अचानक उसकी नजर सड़क किनारे पड़े एक मोबाइल पर पड़ी। उसने घर आकर पूरी बात अपने नाना को बताई। मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने के कारण उससे किसी को फोन नहीं किया जा सका। इसके बाद दोनों ने कोतवाली जाकर मोबाइल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मोबाइल मालिक को सूचना देकर मोबाइल लौटा दिया। वहीं रौनक के इस काम के लिए उसकी तारीफ की।

Similar News