तेलंगाना में 67% मतदाताओं ने डाले वोट, पिछली बार से ढाई फीसदी कम हुआ मतदान

तेलंगाना में 67% मतदाताओं ने डाले वोट, पिछली बार से ढाई फीसदी कम हुआ मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-06 07:49 GMT
तेलंगाना में 67% मतदाताओं ने डाले वोट, पिछली बार से ढाई फीसदी कम हुआ मतदान
हाईलाइट
  • 1821 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे 2 करोड़ 80 लाख मतदाता
  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान कल
  • विधानसभा भंग होने के बाद तेलंगाना में फिर चुनाव कराए जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान में ढाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यहां 67% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 69.5% फीसदी वोटिंग दर्ज हुई थी। बता दें कि इस बार राज्य में 1821 प्रत्याशी मैदान में हैं।

ELECTION UPDATE

  • वोटिंग खत्म, 67 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
  • दोपहर 3 बजे तक तेंलगाना में 56.17 फीसदी मतदान 
  • तेलंगाना के कार्यकारी मुख्यमंत्री  के.चन्द्रशेखर राव ने डाला वोट
  • तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान
  • तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक हुआ 23.4% मतदान
  • टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा ने किया मतदान 
  • तेलंगाना में सुबह 9.30 बजे तक 10.15 फीसदी मतदान
  • फिल्म अभिनेता चिंरजीव ने किया मतदान 
  • तेलंगाना विधानसभा के लिए मतदान शुरू 
  • मशहूर फिल्म स्टार आलू अर्जुन ने किया मतदान 
  • मशहूर फिल्म अभिनेता नागार्जुन ने किया मतदान 

 

  • तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री कादियन श्रीहरि ने वारंगल में किया मतदान
  • हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट
  • बीजेपी के किशन रेड्डी ने मतदान किया
  • तेलंगाना में मतदान के बीच कांग्रेस और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प। राज्य के नागेरकुरनल जिले में भिड़े समर्थक
  • सुबह 7 बजे तेलंगाना में मतदान शुरू

 

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सत्ता में बने रहने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी के मुखिया और वर्तमान कार्यकारी मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने राज्य भर में कई जनसभाएं की। राव ने चुनाव प्रचार में अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। राव के अलावा भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तेलुगू देशम पार्टी के एन चन्द्रबाबू, तेलंगाना जन समिति के एम कोदंडराम, सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया। 

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने इस्तीफा देकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। जिसे राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया था। सीएम ने राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था। जबकि उनका 8 महीने का उनका कार्यकाल बाकी है।ऐसे राव ने बड़ा दांव चला। अब राज्य तेलंगाना का चुनाव अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ कराया जा रहा है। 

 

Similar News