तेलंगाना : दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 52 की मौत

तेलंगाना : दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 52 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-11 07:55 GMT
तेलंगाना : दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 52 की मौत
हाईलाइट
  • बस में करीब 85 यात्री सवार थे
  • 52 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है।
  • घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में बस खाई में गिरने से 52 लोगों की मौत हो गई है। बस में करीब 85 यात्री सवार थे। घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार को हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर जगतियाल जिले के कोंडागट्टू के पास घाट रोड पर यह घटना हुई। हादसे के बाद तेलंगाना सीएम केसी राउ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा है, "तेलंगाना के जगतियाल जिले में हुआ यह हादसा बेहद दुखद है। मैं शब्दों में अपनी संवेदना जाहिर नहीं कर सकता। हादसे में हुई जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदना और सहानुभूति मृतकों के परिजनों के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो भी इस हादसे में घायल हुए हैं, वे जल्द ही ठीक हो जाएं।"

हादसे के बाद TRS सांसद के कविता और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटी रामाराव ने हॉस्पिटल जाकर घायलों से मुलाकात की। यहां के कविता ने कहा कि राज्य सरकार घायलों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।

Similar News