अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए

केंद्र सरकार अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए

Anupam Tiwari
Update: 2021-10-06 13:33 GMT
अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा दशमेश पिता, कर्ता-ए-परवान में प्रवेश करने वाले कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों की ओर से की गयी तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। बीबी जागीर कौर ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण वहां रहने वाले सिखों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे वहां के सिखों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। सिख देश या दुनिया भर में जहां भी बसे, उन्होंने उस जगह की प्रगति और समृद्धि के लिए अथक प्रयास किया है। सिखों ने अपने गुरुओं की शिक्षाओं का पालन करते हुए सभी के साथ सहयोग की परंपरा को बनाए रखा है। ’’ एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि अफगानिस्तान में कई ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब हैं और सिख सदियों से वहां रह रहे हैं लेकिन कट्टरपंथी सोच वाले कुछ लोग धर्म के इतिहास, परंपराओं, रीति-रिवाजों और प्रेरणाओं को भूलकर सिखों को निशाना बना रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘ अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के कई हफ्तों के बाद भी, भारत सरकार सिखों की स्थिरता और सुरक्षा के लिए गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। मैं भारत सरकार से अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील करती हूं। 

वार्ता

Tags:    

Similar News