इस शार्ट फिल्म ने जीते 22 अवॉर्ड्स, आप भी देखें

इस शार्ट फिल्म ने जीते 22 अवॉर्ड्स, आप भी देखें

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-20 10:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

टीम डिजिटल, मुंबई. शार्ट फिल्में आजकल बहुत पसंद की जाती हैं. शॉर्ट फिल्म छोटी होने के साथ ही कुछ अलग संदेश देतीं हैं. एक ऐसी ही शॉर्ट फिल्म है 'द स्कूल बैग'.

कहानी पाकिस्तान के पेशावर की है, जहां एक 6 साल का स्कूली बच्चा फारूख अपनी मां से अपने जन्मदिन पर नया स्कूल बैग मांगता है, लेकिन उसकी मां उसे मना कर देती है. अगली सुबह जन्मदिन वाले दिन जब फारूख बात करने से इंकार कर देता है. तभी उसकी नजर नए स्कूल बैग पर जाती है. आगे जो भी होता है वो आपके दिल को छू लेगा. आप सिहर उठेंगे.

यह फिल्म पेशावर आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसने 2014 में दुनिया को हिलाकर रख दिया था. फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. इसे कई फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट किया गया है और अब तक इसने 22 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. फिल्म में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल और चाइल्ड आर्टिस्ट सरताज कक्कड़ लीड रोल में हैं. डायरेक्शन धीरज जिंदल का है.

Similar News