स्वस्थ होने पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और हुए डिस्चार्ज

स्वस्थ होने पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज और हुए डिस्चार्ज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-07 11:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

सफल इलाज के बाद जिले में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गये हैं। गाडरवारा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल नरसिंहपुर से रविवार को और गाडरवारा के ही एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर गाडरवारा से सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ हुये मरीजों को शुभकामनायें देकर उनके घर के लिए विदा किया। उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड- 19 के कुल 34 सेंपल पॉजीटिव पाये गये थे, जिनमें से कोरोना के 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 4 एक्टिव केस हैं। स्वस्थ हुये मरीजों ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए अपना मनोबल बनाये रखें, इससे डरे नहीं। दूसरे लोगों को भी जागरूक करें और गाइड लाइन का पालन करें। हमने स्वस्थ होकर जाना है कि कोरोना से मुकाबला करना मुश्किल नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग सावधानी बरतें।

Similar News