विहिप ने दिल्ली पुलिस को बांटे पीपीई किट, फेस कवर, सेनिटाइजर

विहिप ने दिल्ली पुलिस को बांटे पीपीई किट, फेस कवर, सेनिटाइजर

IANS News
Update: 2020-05-06 15:00 GMT
विहिप ने दिल्ली पुलिस को बांटे पीपीई किट, फेस कवर, सेनिटाइजर

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। देश में जारी कोरोना संकट के बीच विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने दिल्ली पुलिस के बीच पर्सलन प्रोटेक्शन इंस्ट्रमेंट (पीपीई) किट वितरित किए हैं।

विहिप ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के जवानों और अधिकारियों के बीच 200 पीपीई किट, 500 फेस शील्ड और 500 सेनेटाइजर वितरित किए।

राजपुर रोड स्थित दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवतोष कुमार सिंह ने इस खास पहल के लिए विश्व हिन्दू परिषद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली पुलिस के कोरोना वारियर्स और प्रभावी ढंग से इस संकट से लड़ सकने में सक्षम होंगे।

इस मौके पर विहिप के दिल्ली प्रांत के कार्याध्यक्ष वागीश इस्सर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के हमारे कोरोना योद्धाओं पर हमें गर्व है। वे दिन रात की चिंता न करते हुए हम सब की रक्षा सुरक्षा कर रहे है। विश्व हिंदू परिषद का आगे भी प्रयास रहेगा कि हम इनकी और इनके परिवारों कि चिंता करें।

गौरतलब है कि विहिप लगातार दिल्ली में अभावग्रस्त लोगों के बीच भोजन और अन्न के साथ जीवन रक्षक सामग्रियों का वितरण कर रही है।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News