अखिलेश यादव को पाक अधिकृत कश्मीर की चिंता, कहा...हमें उनके बारे में भी सोचना चाहिए

अखिलेश यादव को पाक अधिकृत कश्मीर की चिंता, कहा...हमें उनके बारे में भी सोचना चाहिए

IANS News
Update: 2019-08-05 10:00 GMT
अखिलेश यादव को पाक अधिकृत कश्मीर की चिंता, कहा...हमें उनके बारे में भी सोचना चाहिए
हाईलाइट
  • अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिया भाषण
  • अखिलेश ने बीजेपी पर अपनी मर्जी चलाने का लगाया आरोप

लखनऊ, आईएएनएस। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा कि देश आपसी विमर्श से ही चलेगा। उन्होंने कहा कि सवाल कश्मीर का ही नहीं है, अगला सवाल यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा।

अखिलेश ने छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र की जयंती पर यहां उनको श्रद्घांजलि अर्पित करने के बाद कहा, किसी को दबाना नहीं चाहिए। सभी हमारे ही लोग हैं। हमें सबसे बात करनी चाहिए। सवाल कश्मीर का ही नहीं है, अगला सवाल यह है कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा।

उन्होंने कहा, देश आपसी विमर्श से ही चलेगा। सबकी सहमति से ही किसी मसले का हल निकलेगा। कहीं नेताओं को नजरबंद कर देना, संस्थाओं को अपने दबाव में लेना भाजपा से कोई सीखे।

ज्ञात हो कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया। इसके तहत अब जम्मू एवं कश्मीर में 370 के सिर्फ एक खंड को छोड़कर कोई भी खंड लागू नहीं होगा। सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया है।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News