चीन में बीते महीने 2.8 फीसदी बढ़ी महंगाई

चीन में बीते महीने 2.8 फीसदी बढ़ी महंगाई

IANS News
Update: 2019-08-09 18:00 GMT
चीन में बीते महीने 2.8 फीसदी बढ़ी महंगाई
बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। बीते महीने जुलाई में चीन के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पिछले साल के मुकाबले 2.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। यह पिछले दो महीने के मुकाबले 0.1 फीसदी से अधिक है। इस प्रकार, चीन में इस साल महंगाई की यह सबसे ऊंची दर है।

चीन में महंगाई दर का यह औपचारिक आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया गया।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, जून में खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने के कारण महंगाई में वृद्धि हुई। खाद्य पदार्थो के दाम में 9.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

चीन में ताजे फलों के दाम में पिछले साल के मुकाबले 39.1 फीसदी की वृद्धि हुई, हालांकि पिछले महीने के मुकाबले इसमें 6.2 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

सुअर के गोश्त का दाम पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी, जबकि इस साल जून के मुकाबले 7.8 फीसदी बढ़ा।

इस साल के पहले सात महीने के दौरान कुल महंगाई पिछले साल के समान अवधि के मुकाबले 2.3 फीसदी बढ़ी।

--आईएएनएस

Similar News