नवजोत सिद्धू के बाद उनकी करीबी मंत्री ने दिया इस्तीफा

पंजाब में इस्तीफों की झड़ी नवजोत सिद्धू के बाद उनकी करीबी मंत्री ने दिया इस्तीफा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 10:01 GMT
नवजोत सिद्धू के बाद उनकी करीबी मंत्री ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। कांग्रेस पंजाब में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनकी करीबी मंत्री रजिया सुल्तान ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर आते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सिद्धू ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि सिद्धू ने यह स्पष्ट लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे।

सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने तुमसे कहा था। वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं है। 

सिद्धू के इस फैसले पर बीजेपी ने चुटकी ली है। पंजाब के इस ग्रेट पॉलीटिकल सर्कस पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है। 

 

बीजेपी के दूसरे स्पोक्स पर्सन गौरव भाटिया ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।

इस उठापटक के बीच पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेस में चन्नी ने किसानों के मसले पर तो बात की पर  सिद्धू के मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की।

 

Tags:    

Similar News