Breakfast: सिवईं- सूजी से बना चीला, ये स्वाद हमेशा रहेगा याद

Breakfast: सिवईं- सूजी से बना चीला, ये स्वाद हमेशा रहेगा याद

Manmohan Prajapati
Update: 2020-11-05 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रेकफास्ट में स्वादिष्ट डिश का स्वाद चखने को मिलता है तो पूरा दिन ये टेस्ट बना रहता है। वहीं यदि ब्रेकफास्ट लाइट हो तो आप ऐसी डिश को रोजाना खाना चाहेंगे। इनमें बात की जाए चीला की तो यह एक लाइट डिश नहीं है, लेकिन इनमें सूजी या वर्मीसेली से बना चीला काफी स्वादिष्ट और लाइट कहा जाता है। 

तो आज हम आपको NishaMadhulika के जरिए बताने जा रहे हैं "सिवईं - सूजी का स्पेशल चीला" रेसिपी के बारे में। इसे आप चटनी या सॉस के साथ ​बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Paneer Stuffed Litti: बनाएं पनीर मसाला बाटी, सभी को आएगी पसंद

सामग्री

मात्रा 

भुना हुआ सेंवई

1/2 कप (50 ग्राम)

सूजी

1/2 कप (100 ग्राम)

गर्म पानी

1/2 कप

दही

1/2 कप

नमक

1/2 चम्मच

अदरक कसा हुआ

1 चम्मच

हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

2

करी पत्ते

10-12

धनिया कटा हुआ

1 बड़ा चम्मच

इनो फ्रूट साल्ट  

1/2 चम्मच

 

Video source: NishaMadhulika

Tags:    

Similar News