रमजान इफ्तार के लिए बनाएं चिकेन श्मोकी कोन, इस आसान रेसिपी से 

रेसिपी रमजान इफ्तार के लिए बनाएं चिकेन श्मोकी कोन, इस आसान रेसिपी से 

Sanjana Namdev
Update: 2023-04-01 12:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लिए बेहद खास होता है। इस माह सभी मुस्लिम धर्म के लोग पुरे महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस साल रमजान की शुरुआत 23 मार्च से हो चुकी हैं। इस खास पर्व पर सभी लोग एक-दुसरे से मिलते-जुलते है, खुशियां मनाते हैं एवं साथ मिलकर रोजा रखते हैं। रोजा के दौरान सहरी के समय और रोजा इफ्तार के बाद ही कुछ भी खाया-पिया जाता है। अगर आप भी रमजान में रोजा रखते हैं तो हम आपके लिए चिकन श्मोकी कोन बनानें की बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं। जो आपको बहुत पसंद आएगी।

सामग्रीः

  • 1 कप मैदा
  • 1/4 नमक
  • 2 चम्मच तेल
  • 1/2 जीरा
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच अदरक, लहसन का पेस्ट
  • 250 ग्राम चिकेन
  • 2 कटा हुआ प्याज
  • 1 कटा हुआ गाजर
  • 1 कटा हुआ शिमला मिर्च
  • 1/3 काली मिर्च
  • 1/3 हल्दी
  • 1/2 चिलि फ्लैक्स
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 1 चम्मच टोमैटो सॉस
  • 2 चम्मच चिज्स
  • 2 चम्मच मियोनिस

वीडियो क्रेडिट- Cook with QN

Tags:    

Similar News