RECIPE: इस होली रूह अफजा से करें मेहमानों का स्वागत, इस आसान स्टेप से बनाएं लस्सी

RECIPE: इस होली रूह अफजा से करें मेहमानों का स्वागत, इस आसान स्टेप से बनाएं लस्सी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-29 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली का त्यौहार हो और "रूह अफजा" न हो तो त्यौहार फीका लगता है। बच्चे भी जब होली खेल कर घर लौटते हैं तो कुछ ठण्डा पीने का मन करता है। ऐसे में "रूह अफजा" लस्सी से बेहतर कोई ड्रींक तो हो ही नहीं सकती। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए "रूह अफजा" लस्सी की रेसिपी लेकर आया है। इस लस्सी से जब आप अपने मेहमानों का स्वागत करेंगे तो वो कहेंगे "वाह भई वाह"। तो चलिए झटपट से बनाते हैं बच्चों और मेहमानों का फेवरेट "रूह अफजा" लस्सी।

सामग्री:

  • 2 बाउल दही
  • 1 बाउल शक्कर
  • "रूह अफजा"
  • बर्फ

RECIPE: जब होली पर चढ़ेगा स्ट्रॉबेरी का रंग, बच्चे-बूढ़े सभी हो जाएंगे दंग

विधि:

  • 1 बड़ा बाउल लें, उसमें 2 बाउल दही डालकर अच्छे से फेट लें।
  • 1 बाउल शक्कर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • उसमें "रूह अफजा" डालकर अच्छे से मिला लें। 
  • बर्फ डालकर अच्छे से मिला लें।

नोट: अगर आप चाहें तो इन सभी सामग्री को मिक्सर में भी ग्राइंड कर सकते हैं।

RECIPE: चिकन लवर्स हैं तो इस रेसिपी से बनाएं टेस्टी चिकन चीज़ फिंगर्स, भर-भर के मिलेंगी तारीफें

आपका "रूह अफजा" लस्सी बनकर तैयार है। 

Tags:    

Similar News