घर में बच्चों के साथ बनाएं ट्राई कलर सैंडविच

रेसिपी घर में बच्चों के साथ बनाएं ट्राई कलर सैंडविच

Ankita Rai
Update: 2022-08-12 08:19 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चों को रंग-बिरंगी चीजें खाना खूब पसंद होता है। 15 अगस्त के स्पेशल दिन आप बच्चों को तिरंगे के रंग वाली डिश बनाकर खिला सकते हैं। इससे बच्चों को कुछ स्पेशल फील आएगा और वो आपकी बनाई हुई डिश को फटाफट चट कर जाएंगे। इसलिए इस 15 अगस्त के दिन आप अपने बच्चों के साथ मिलकर ट्राई कलर सैंडविच बना सकते हैं।  कई बार बच्चे वही बोरिंग काम कर कर के परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आप बच्चों को ये टेस्टी और हेल्दी ट्राई कलर सैंडविच बनाकर दे सकती हैं।  ये एक फटाफट बनने वाली रेसिपी है, जो आपको जरूर पसंद आएगी। 

ट्राई कलर सैंडविच के लिए सामग्री

पुदीना चटनी- 1/2 कप 
टमाटर केचप- 1/2 कप 
मेयोनीज- 1/2 कप 
चुकंदर- 1/2 कप कसा हुआ
ब्रेड स्लाइस- 8 
खीरा- 1 टुकड़ों में कटा 
टमाटर- 1 टुकड़ों में कटा 

वीडियो क्रेडिट-  Yum eats

Tags:    

Similar News