गुकेश दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बने

गुकेश दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बने

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-16 04:05 GMT
गुकेश दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बने
हाईलाइट
  • गुकेश दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने से चूके

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश मंगलवार को दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टर बन गए हैं। गुकेश डी ने 17वें दिल्ली ओपन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया है। वेलाम्मल विद्यालय में पढ़ने वाले गुकेश ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं। 2019 में मेरा लक्ष्य अपने रेटिंग अंकों को 2,650 तक पहुंचाना है, जो अभी 2,510 हैं। गुकेश दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने से चूके। क्योंकि उनकी उम्र दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर रूस के सर्गेई कार्जाकिन से 17 दिन ज्यादा है। गुकेश की उम्र 12 साल, सात महीने 17 दिन है। तो वहीं रूस के सर्गेई कार्जाकिन की उम्र 12 साल सात महीने है। 

गुकेश ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में कहा, मेरे पसंदीदा खिलाड़ी बॉबी फिश्चर और विश्वनाथ आनंद हैं। गुकेश के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उनके पिता का नाम डी. रजनीकांत है और माता का नाम जे. पद्मा कुमारी है। रजनीकांत ने कहा, वह भारत में होने वाले सभी ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट में खेलता है, लेकिन विदेशी टूर्नोमेंट में खेलना काफी महंगा होता है। हमने इसके लिए फंड जुटाने के लिए जमीन बेच कर पैसे जुटाए हैं। स्पांसर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, स्थानीय कंपनी मिक्रोसेंस अभी स्पांसर है। इसी तरह वेलाम्माल विद्यालय के एम.वी.एम वेलमोहन ने भी समर्थन दिया है। ओएनजीसी ने भी स्कॉलरशिप दी है।

Similar News