गांगुली ने कहा एशिया कप रद्द, पीसीबी अनजान

गांगुली ने कहा एशिया कप रद्द, पीसीबी अनजान

IANS News
Update: 2020-07-09 08:01 GMT
गांगुली ने कहा एशिया कप रद्द, पीसीबी अनजान
हाईलाइट
  • गांगुली ने कहा एशिया कप रद्द
  • पीसीबी अनजान

लाहौर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एशिया कप-2020 रद्द हो गया है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा उसने इस बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से कुछ भी नहीं सुना है।

क्रिकेट पाकिस्तान ने पीसीबी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा, पीसीबी को एसीसी की तरफ से एशिया कप टी-20 के रद्द होने के मामले में कोई बयान नहीं मिला है।

वहीं पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी के हवाले से लिखा है, हमें अभी भी एशिया कप के संबंध में एसीसी की तरफ से बयान का इंतजार है। वह कुछ चीजों को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। हो सकता है कि सौरव गांगुली वो जानते हो जो मैं नहीं जानता। लेकिन हमने एसीसी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं सुना है।

एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन को अभी भी इस मामले की पुष्टि करना बाकी है।

गांगुली ने बुधवार को कहा था कि एशिया कप-2020 रद्द हो गया है। गंगुली ने यह बात विक्रांत गुप्ता से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कही थी।

आईएएनएस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि एशिया कप के लिए जो विंडो पीसीबी के लिए सही हो वो बीसीसीआई के लिए सही नहीं बैठ रही है।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा है कि एशिया कप या तो सितंबर में होगा या अक्टूबर में।

Tags:    

Similar News