रिचर्डसन ने कहा, IPL में हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC

रिचर्डसन ने कहा, IPL में हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-05 03:57 GMT
रिचर्डसन ने कहा, IPL में हस्तक्षेप नहीं करेगा ICC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ICC ने सोमवार को साफ कर दिया है कि, वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करना चाहता। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने यह बात कही। डेव का कहना है कि ICC सिर्फ यही चाहता है कि दूसरे देशों में आयोजित होने वाले टी-20 लीग भी सुसंगत ढांचे के अनुरूप आयोजित होते रहें।

डेव ने कहा, हम खुशनसीब हैं के दुनिया भर में कुछ शानदार टी-20 लीग्स का आयोजन हो रहा है। IPL इनमें से एक है। IPL ने सबके लिए एक बेंच मार्क सेट किया है और हम इसी के ढांचे का अनुसरण करते हुए दुनिया भर में टी-20 लीग्स के विस्तार का रास्ता साफ करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि दूसरे देशों में आयोजित होने वाले टी-20 लीग भी सही ढांचे के अनुरूप आयोजित होते रहें। हमारा मकसद IPL के आयोजन में दखल देने नहीं है।

डेव ने कहा कि, खबरें आ रहीं हैं के आईसीसी IPL में दखल देना चाहता है, लेकिन यह सच नहीं है। आईसीसी IPL को संचालित भी नहीं करना चाहता। ICC सिर्फ यही चाहता है कि दुनिया भर में इस खेल की गरिमा बनी रहे।

 

 

 

Tags:    

Similar News