India vs Australia 3rd Test DAY-2- दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

India vs Australia 3rd Test DAY-2- दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-27 03:39 GMT
India vs Australia 3rd Test DAY-2- दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0
हाईलाइट
  • दूसरे दिन भारत ने 443/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की
  • पुजारा ने जड़ा 17वां टेस्ट शतक
  • सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है। भारत के द्वारा घोषित किए गए 443  रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 8 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 5 और एरॉन फिंच 3 रन बनाकर नाबाद क्रिज पर मौजूद हैं। 

इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ की थी। पहले दिन नाबाद रहे चेतेश्वर पुजारा 106 रन और विराट कोहली 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकर हुए। ऋषभ पंत 39 रन और रवींद्र जडेजा 4 बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और 63 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मिशेल स्टार्क ने 2, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले कोहली ने अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। तो वहीं पुजारा ने अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट में शतकों के मामलों में भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। सौरभ के टेस्ट में 16 शतक हैं। पुजारा ने टेस्ट में शतकों के मामले में भारत के वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है। लक्ष्मण के भी टेस्ट में 17 शतक हैं।   

मैच का पहला दिन 

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ 7 साल के आर्ची शिलर भी मौजूद थे। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा 68 रन और विराट कोहली 47 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। 

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज हनुमा विहारी 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं डेब्यू टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ मयंक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं। मयंक 76 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। मयंक के बाद पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 21वां अर्धशतक है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.

Similar News