B'day: कलाई के जादूगर VVS लक्ष्मण का 45 वां जन्मदिन आज, ये था लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

B'day: कलाई के जादूगर VVS लक्ष्मण का 45 वां जन्मदिन आज, ये था लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-01 04:27 GMT

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारतीय क्रिकेट में "कलाई के जादूगर" माने जाने वाले "वेरी वेरी स्पेशल" वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 45 जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट ग्राउंड से दूर वीवीएस अब कोमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं। 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में जन्मे लक्ष्मण का पूरा नाम वंगिपुरप्पु वेंकटा साई लक्ष्मण है। बहुत कम लोग जानते हैं कि लक्ष्मण पूर्व भारत के राष्ट्रपति, महान डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं। अपने क्रिकेट कॅरियर के दौरान लक्ष्मण ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। लक्ष्मण को पद्मश्री पुरस्कार एवं भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर शतक लगाने वाले लक्ष्मण दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी कभी ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी भी करते है। उनके शानदार तकनीक और स्पिन के खिलाफ गेंद हिट करने की क्षमता मोहम्मद अजहरुद्दीन की यादें ताजा करती हैं। लक्ष्मण अपनी कलाई से विभिन्न स्थानों ग्राउंड के चारों ओर गेंद पहुंचाने की क्षमता रख्ते हैं।

Tags:    

Similar News