BCCI अधिकारी ने कहा, हर तीन महीने में आंखों की जांच कराती है भारतीय टीम

BCCI अधिकारी ने कहा, हर तीन महीने में आंखों की जांच कराती है भारतीय टीम

IANS News
Update: 2020-06-02 09:31 GMT
BCCI अधिकारी ने कहा, हर तीन महीने में आंखों की जांच कराती है भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को प्रस्ताव रखा है कि कोविड-19 के बाद खेल शुरू होने पर हर खिलाड़ी की आंखों की जांच की जाएगी। इसी के साथ यह पता चला है कि BCCI बीते तीन साल से अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसा करती आई है।

BCCI के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह सीएबी की तरफ से अच्छी पहल है, लेकिन BCCI बीते तीन साल से हर तिमाही में अपने खिलाड़ियों की आंखों की जांच करवा रही है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह उनकी तरफ से की गई अच्छी पहल है क्योंकि क्रिकेट रिफ्लेक्सेस और हाथ-आंख के हाथों के संयोजन का खेल है। विराट और उनकी टीम बीते तीन साल से हर तिमाही अपनी आंखों की जांच करा रही है। यह अनुबंधित खिलाड़ियों के साथ किए गए करार का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, आपको समझना होगा कि हाथ-आंखों का संयोजन आपकी ताकत है और अगर किसी को समस्या है तो आप लैंस या चश्मे की मदद से इसे सुलझा सकते हैं क्योंकि आप 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद खेल रहे हैं। ऐसे में अगर आप जरा सी देर के लिए भी चूकते हैं तो काफी नुकसान हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण इस समय क्रिकेट बंद है और सभी खिलाड़ी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।

 

Tags:    

Similar News