भारतीय महिला फुटबॉल टीम म्यांमार से हारकर गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर

भारतीय महिला फुटबॉल टीम म्यांमार से हारकर गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-14 05:16 GMT
भारतीय महिला फुटबॉल टीम म्यांमार से हारकर गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत को म्यांमार ने 2-0 से हराया
  • फाइनल में म्यांमार का सामना 15 फरवरी को नेपाल से होगा
  • भारतीय महिला फुटबॉल टीम गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को हारकर गोल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत को म्यांमार ने 2-0 से हराया। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत को नेपाल ने 2-0 से हराया था। वहीं, इस जीत के बाद म्यांमार की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। म्यांमार के लिए जुली क्याव और विन थेंगी टुन ने गोल दागे। 

मुकाबले में म्यांमार की टीम ने अच्छी शुरुआत की और भारतीय टीम पर दबदबा बनाए रखा। मैच के दूसरे मिनट में ही जुली ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। भारतीय टीम को मैच के 13वें मिनट में वापसी करने का मौका मिला, लेकिन वह उसका फायदा उठाने में नकामयाब रही। दूसरे हाफ के आखिरी तक भारतीय टीम ने म्यांमार को रोके रखा, लेकिन विपक्षी टीम ने इंजुरी समय में विन थेंगी टुन के गोल से 2-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में म्यांमार का सामना 15 फरवरी को नेपाल से होगा। 

Similar News