कोविड-19 : बेलूर मठ पहुंचे गांगुली, दान किया चावल

कोविड-19 : बेलूर मठ पहुंचे गांगुली, दान किया चावल

IANS News
Update: 2020-04-01 14:00 GMT
कोविड-19 : बेलूर मठ पहुंचे गांगुली, दान किया चावल

कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली बुधवार को रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे। गांगुली करीब 25 साल बाद मठ पहुंचे है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस दौरान कोरोनावायरस महामारी के कारण मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए 2000 किलो चावल भी दान किया।

गांगुली ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 25 साल के बाद बेलूर मठ आया हूं। यहां जरूरतमंदों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दे रहा हूं।

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने इससे पहले कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये का चावल दान देने का ऐलान किया था। उन्होंने साथ ही लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील भी की थी।

Tags:    

Similar News