Adelaide ODI: भारतीय टीम को धोनी की यह गलती पड़ सकती थी भारी, देखें वीडियो

Adelaide ODI: भारतीय टीम को धोनी की यह गलती पड़ सकती थी भारी, देखें वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-16 10:22 GMT
Adelaide ODI: भारतीय टीम को धोनी की यह गलती पड़ सकती थी भारी, देखें वीडियो
हाईलाइट
  • दूसरे वनडे में धोनी ने 68वां अर्धशतक लगाया
  • उन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली
  • भारतीय टीम पर लग सकती थी पांच रन की पेनल्टी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को एडिलेड में खेला गया। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। भारतीय टीम की इस जीत में कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई। मैच में धोनी ने अपना 68वां अर्धशतक लगाया, उन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। मैच के बाद धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी द्वारा की गई गलती को दिखाया गया है। मैच में धोनी की यह गलती अगर अंपायर पकड़ लेते तो भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता।

Full View

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि, धोनी ने एक रन लिया लेकिन उसे पूरा नहीं किया जो अंपायर की भी नजरों में नहीं आया। यह वीडियो क्लिप पारी के 45वें ओवर की है जब धोनी स्पिनर नाथन लॉयन की अंतिम गेंद पर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन उन्होंने वह सिंगल पूरा नहीं किया था। अंपायर की नजर भी इस पर नहीं पड़ी और यह रन भारत के खाते में जुड़ गया। अगर अंपायर इसको शॉट रन मान लेते तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थी। क्योंकि ICC की नई रूल बुक के हिसाब से अगर कोई शॉट रन लेता है, तो टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगती है। जिस तरह का रोमांचक मैच था ऐसे में यह पांच रन भारत को काफी भारी पड़ सकते थे। हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है।

Similar News