महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले मोदी, मौरिसन ने दी बधाइयां

महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले मोदी, मौरिसन ने दी बधाइयां

IANS News
Update: 2020-03-07 15:00 GMT
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले मोदी, मौरिसन ने दी बधाइयां
हाईलाइट
  • महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले मोदी
  • मौरिसन ने दी बधाइयां

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने रविवार को होने वाले महिला टी-20 विश्व कप फाइनल से पहले अपनी-अपनी टीमों को बधाई दी है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जाने वाले इस मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।

मौरिसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, हे नरेंद्र मोदी.. कल होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया के एक दूसरे के सामने हैं। एमसीजी में दर्शकों की भीड़ के सामने दो बेहतरीन टीमें खेलेंगी और एक बेहतरीन मैच होगा।

मोदी ने इस ट्वीट को रीट्विट किया और लिखा, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप के फाइनल से बेहतर कुछ और हो नहीं सकता। महिला दिवस पर दोनों टीमों को शुभकामनाएं। सर्वश्रेष्ठ टीम जीते। नीले आसमान की तरह, एमसीजी भी नीला हो जाएगा।

Tags:    

Similar News