रवि शास्त्री को कोच बनाने की खबरें झूठी : BCCI

रवि शास्त्री को कोच बनाने की खबरें झूठी : BCCI

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-11 12:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मंगलवार देर शाम उन खबरों को झूठी करार दिया है जिनमें रवि शास्त्री को कोच बनाए जाने की बातें कही जा रही है। बीसीसीआई का कहना है कि फिलहाल क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) कई नामों पर विचार कर रही है। मीडिया में रवि शास्त्री को कोच बनाए जाने की खबरों को नकारते हुए बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ' टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। इस मामले में CAC अभी विचार कर रही है।' उन्होंने आगे कहा कि जो खबरें चल रही है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। इससे पहले यह खबरें आई थी कि CAC ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लगा दी है। कहा जा रहा था कि दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है।

CAC सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को पांच उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे, लेकिन अपना फैसला कप्तान विराट कोहली से चर्चा तक रोक लिया था। इन पांच लोगों में रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और टॉम मूडी शामिल रहे। इस पद के लिए BCCI को कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से CAC ने 6 नामों को शॉर्ट लिस्ट किया था। पांच के इंटरव्यू लिए गए, जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को रिजर्व रखा गया।

गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने कप्तान कोहली से मतभेद की बात स्वीकार करते हुए जून में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 18 जून को संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक था।

Similar News