Pulwama attack: भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान

Pulwama attack: भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-19 06:01 GMT
Pulwama attack: भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा पाकिस्तान
हाईलाइट
  • दिल्ली में 20 फरवरी से शुरू हो रहे ISSF वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शूटर्स भाग नहीं लेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आए संबंधों में तनाव का पहला असर खेलों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली में 20 फरवरी से शुरू हो रहे ISSF वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शूटर्स अब भाग नहीं लेंगे। इस वर्ल्डकप में पाकिस्तान के शूटर्स मोहम्मद खलील अख्तर और गुलाम मुस्तफा बशीर को अपने कोच रजी अहमद के साथ 20 से 28 फरवरी तक चलने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना था। हालांकि भारत की ओर से उन्हें वीजा जारी करने का फैसला किया गया है, लेकिन पाकिस्तान शूटिंग फेडरेशन ने दावा किया है कि, वीजा मिलने में देरी होने के कारण उसके शूटर्स इस वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे। 

भारतीय राइफल एसोसिएशन की ओर से यह दावा किया गया है कि, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने उसके शूटर्स और कोच को वीजा जारी कर दिया था। वहीं पाकिस्तान फेडरेशन की ओर से एक मेल भेजकर ना आने की बात कही गई है। यह मेल शूटिंग की वर्ल्ड फेडरेशन को भी भेजा गया है। इस मेल में कहा गया कि, भारतीय वीजा डिपार्टमेंट से उन्हे यह जानकारी मिली है कि, उनके शूटर्स की वीजा प्रकिया अभी भी चल रही है और सोमवार को वीजा जारी नहीं किए जा सकते हैं। हमने अपनी टीम की फ्लाइट 20 फरवरी को बुक करी थी, लिहाजा लगता नहीं कि हमें वीजा वक्त पर मिल पाएंगे। इस ईमेल से साफ है कि, पाकिस्तानी शूटर्स वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। 

Similar News