Para Asian games 2018: भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 72 पदक के साथ 9वें स्थान पर रहा

Para Asian games 2018: भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 72 पदक के साथ 9वें स्थान पर रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-14 07:37 GMT
Para Asian games 2018: भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 72 पदक के साथ 9वें स्थान पर रहा
हाईलाइट
  • भारत 15 गोल्ड
  • 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 9वें स्थान पर
  • चीन कुल 319 पदकों के साथ टॉप पर रहा
  • दक्षिण कोरिया 145 पदकों (53 गोल्ड
  • 25 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारत ने शनिवार को यहां संपन्न हुए पैरा-एशियन गेम्स में कुल 72 पदक अपने नाम किए जो इन खेलों के इतिहास में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 9वें स्थान पर रहा। भारत ने 2014 में इन खेलों के पिछले संस्करण में 3 गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज सहित कुल 33 पदक ही जीते थे। 

पैरा-एशियन गेम्स के आखिरी दिन शनिवार को प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में पुरुषों के एकल एसएल-3 श्रेणी में गोल्ड जीता। उन्होंने इंडोनेशिया केकाएनडीयुकु को 21-19, 15-21, 21-14 से मात दी। वहीं तरुण ढिल्लो ने पुरुषों के एसए-4 एकल वर्ग में चीन के युयांग जाओ को 21-16, 21-16 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 

पदक तालिका में चीन कुल 319 पदकों के साथ टॉप पर रहा। उसने इन खेलों में 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं दक्षिण कोरिया 145 पदकों (53 गोल्ड, 25 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे और ईरान 136 पदकों (51 गोल्ड, 42 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Similar News