पाक के खिलाफ टीम में बदलाव की जरूरत नहीं : विराट कोहली

पाक के खिलाफ टीम में बदलाव की जरूरत नहीं : विराट कोहली

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-16 13:54 GMT
पाक के खिलाफ टीम में बदलाव की जरूरत नहीं : विराट कोहली

टीम डिजिटल, बर्मिंघम. चेंपियंस ट्राफी 2017 फाइनल का महामुकाबला 18 जून रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि पाक के खिलाफ भारतीय टीम में कोई बदलाव करने की जरूरत है.' विराट ने कहा कि इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ फाइनल से पहले उनकी टीम को अधिक चिंतत होने की जरूरत नहीं है. कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक समूह के रूप में हम जो कर रहे हैं हमें उससे कुछ अलग सोचने की जरूरत है.

विराट ने कहा, 'मैच से पहले कोई विजेता नहीं होता और इस खेल में आप कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते. हमने कुछ हैरान करने वाले नतीजे देखे हैं और दर्शकों के लिए इसे देखना और खिलाड़ियों के लिए इसका हिस्सा होना शानदार है. हम सिर्फ फाइनल का लुत्फ उठाना चाहते हैं और हम इसमें जगह बनाने के हकदार हैं. टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की शानदार वापसी से भी कोहली काफी प्रभावित हैं.'

कोहली ने कहा, 'हम उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी तरह के क्रिकेट को दोहराने की कोशिश करेंगे तो हमने अब तक खेला है. बेशक हमें इसके अनुसार योजना बनानी होगी लेकिन मुझे नहीं पता कि एक टीम के रूप में हमें अधिक बदलाव करने की जरूरत है.'

गौरतलब है कि भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. जबकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में मजबूत टीम मानी जा रही इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. भारत इससे पहले ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को हरा चुका है.

Similar News