महंगी हुई जमीन: गाइडलाइन स्वीकृत: बढ़े हुए दामों पर शुरु हुई रजिस्ट्री

  • दो दिन रोक के बाद महापंजीयक ने दिए बढ़ोतरी के आदेश
  • 1623 लोकेशन पर बढ़ी है जिले में कलेक्टर गाइडलाइन
  • चुनाव आचार संहिता के कारण ईसी से मांगी अनुमति

ANAND VANI
Update: 2024-04-04 04:00 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनाव आचार संहिता के चलते 1 अप्रैल नए वित्तीय वर्ष से बढऩे वाली कलेक्टर गाइडलाइन पर रोक लगा दी गई थी। बुधवार को आए नए आदेश के तहत महापंजीयक ने नई गाइडलाइन पर बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले की 1623 लोकेशन पर बुधवार से नई कलेक्टर गाइडलाइन में बढ़ोतरी कर दी गई है।

कलेक्टर गाइडलाइन को चुनाव आयोग की हरी झंडी के बाद महापंजीयक ने भी बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए। बुधवार से शहर में नई दरों पर रजिस्ट्रियां शुरु हो गई है। पहले उपमूल्यांकन समिति फिर जिला मूल्यांकन समिति की अनुशंसा के बाद इसे केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा गया था। हालांकि 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन तय होना था, लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से शासन ने चुनाव आयोग से इसकी परमिशन मांगी थी।

परमिशन में लेट होने के कारण 1 अप्रैल के बजाय अब 3 अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। मतलब बुधवार से इन चिन्हित लोकेशन पर जमीन के दाम मेें साढ़े आठ फीसदी तक की औसत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐन चुनाव के दौरान कलेक्टर गाइडलाइन में ये बढ़ोतरी शासन द्वारा की गई।

Tags:    

Similar News