औद्योगिक भूखण्‍डों की ई-नीलामी से आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित!

औद्योगिक भूखण्‍डों की ई-नीलामी से आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-13 09:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क | नीमच सूक्ष्‍म लघु एवं मध्‍यम उद्यम , म.प्र. शासन द्वारा नीमच जिले के औद्योगिक क्षैत्र रामपुरा के 16 भूखण्‍डों एवं सांडिया (मनासा) के एक भूखण्‍ड को ई-नीलामी के माध्‍यम से आवंटित किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया दिनांक 21 जुलाई 2021 से httpd://mptenders.gov.in/ पोर्टल पर प्रारंभ होगी। भूखण्‍डों का आवंटन म.प्र.एमएसएमई औद्योगिकी भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के तहत किया जायेगा। प्रत्‍येक भूखण्‍ड हेतु आवेदन शुल्‍क रूपये 5 हजार होगा एवं जीएसटी राशि पृथक से देय होगी।

आवेदन शुल्‍क वापसी योग्‍य नहीं है। आवेदन शुल्‍क के अतिरिक्‍त आवेदित भू‍मि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्‍याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी, जो आवंटन के समय समायोजन योग्‍य होगी। नीलामी के लिये बेस प्राइस भूखण्‍ड की प्रब्‍याजी तथा विकास शुल्‍क का योग होगा। ई-नीलामी में भाग लेने हेतु क्‍लास तीन,डिजीटल हस्‍ताक्षर होना आवश्‍यक है।

इस संबंध में दिनांक 26 जुलाई 2021 को वीसी के माध्‍यम से ई-नीलामी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।नियम, प्रक्रिया, भूखण्‍डों, व ई-नीलामी प्रशिक्षण लिंक आदि की विस्‍तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in से प्राप्‍त की जा सकती है। विस्‍तृत जानकारी महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच से भी कार्यालय समय में प्राप्‍त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News