नागपुर में काली-पीली मारबत तैयार, नहीं होगा मिलन

नागपुर में काली-पीली मारबत तैयार, नहीं होगा मिलन

Anita Peddulwar
Update: 2020-08-17 06:03 GMT
नागपुर में काली-पीली मारबत तैयार, नहीं होगा मिलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   पौराणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नागपुरी परंपरा का प्रतीक मारबत का मिलन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो सकेगा। प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी है। इसलिए 19 अगस्त को शहर में मारबत व बड़ग्या को लेकर किसी तरह का जुलूस या बड़ा आयोजन नहीं होगा।  सरकारी व्यवस्था की खामी, प्रशासनिक खामी, ज्वलंत मुद्दों, वर्तमान समस्या, भ्रष्टाचार व घोटालों को जनता के सामने लाने का काम मारबत व बड़ग्या के जुलूस के माध्यम से किया जाता है।

पीली व काली मारबत का मिलन इतवारी शहीद चौक में होता है। इस बार जुलूस नहीं निकलेगा, इसलिए काली-पीली मारबत का मिलन नहीं हो सकेगा। तरहाने तेली समाज की आेर से जागनाथ बुधवारी में पीली मारबत बनाई जाती है। नेहरू युवा संगठन की तरफ से काली मारबत बनाई जाती है। पिछले कुछ वर्षों से बिनाकी मंगलवारी में साईं सेवा मंडल की आेर से पीली मारबत की बच्ची की प्रतिकृति बनाई जाती है। मारबत जिन स्थानों पर बन रही है, वहीं पर विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उसे विसर्जित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News