मार्च से शुरू होगा छग की सबसे लंबी टनल का काम

रायपुर मार्च से शुरू होगा छग की सबसे लंबी टनल का काम

Sanjana Namdev
Update: 2023-01-30 04:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर और विशाखापट्नम के बीच 464 किमी लंबी 6 लेन सडक़ के लिए केशकाल घाटी में 2.5 किमी लंबी टनल का निर्माण मार्च से शुरू हो जाएगा। यह छत्तीसगढ़ की पहली सडक़ होगी, जिसमें इतनी लंबी टनल बनेगी। नेशनल हाईवे और ठेका कंपनी सर्वे करवा रही है, ताकि पता चल सके कि टनल बनाने से पहाड़ न धंसे। रायपुर-विशाखापट्टनम रोड की छत्तीसगढ़ में लंबाई 124 किमी होगी। यह ओडिशा होते हुए आंध्रप्रदेश पहुंचेगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंह के अनुसार इस प्रोजेक्ट में 10 किमी सडक़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन से गुजरेगी। इसकी एनबीडब्ल्यूएल से अनुमति फरवरी में मिलने की उम्मीद है। इसलिए मार्च से ही निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है।

Tags:    

Similar News