जिला चिकित्सालय में 16 जुलाई को निःषुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का होगा आयोजन!

जिला चिकित्सालय में 16 जुलाई को निःषुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का होगा आयोजन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-14 11:14 GMT
जिला चिकित्सालय में 16 जुलाई को निःषुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का होगा आयोजन!

डिजिटल डेस्क | कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देषानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शषि तिर्की के मार्गदर्षन में एन.पी.सी.डी.सी.एस. कार्यक्रम अंतर्गत निःषुल्क कैंसर स्क्रींिनंग कैंम्प का आयोजन जिला चिकित्सालय में 16 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 तक किया जाना है जिसमें समस्त कैंसर संभावित मरीजों की जॉच एवं उपचार प्रषिक्षित चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्सों के द्वारा किया जायेगा। कैंसर कैम्प में समस्त पुरूष एवं महिला जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है, उनका ब्लड प्रेसर एवं ब्लड सुगर की जॉच निःषुल्क की जावेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुये अधिक से अधिक मरीज सम्मिलित होकर कैंम्प का लाभ ले सकते है। अग्रिम पंजीयन के लिए डॉ. दीपक जायसवाल एनसीडी नोडल मो. 9926408456, डॉ. अनीषराम चिकित्सा अधिकारी मो. 6266009542, डॉ. आषुतोष कोषले चिकित्सा अधिकारी मो. 8959232393 से संपर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News