पत्रतानुसार कोरोना वैक्सीन लगवाएं-कलेक्टर श्री मिश्र कोरोना अभी गया नहीं सुरक्षा उपाए अपनाएं-कलेक्टर!

कोरोना वैक्सीन पत्रतानुसार कोरोना वैक्सीन लगवाएं-कलेक्टर श्री मिश्र कोरोना अभी गया नहीं सुरक्षा उपाए अपनाएं-कलेक्टर!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-23 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क | पन्ना जिले के निवासियों से अपील करते हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण की गति को आप सभी के सहयोग से रोका गया है। मगर कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसीलिए हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए शासन की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना चाहिए। शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिन लोगों को वैक्सीन की प्रथम खुरांक लग चुकी है वे लोग वैक्सीन की द्वितीय खुरांक निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से लगवाएं।

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आपके जान-पहचान रिश्तेदारों जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगा है उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिससे शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोरोना की दोनों खुरांक लग सकें और कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। स्वयं के साथ दूसरों को कोरोना गाइड़ लाइन पालन करने की समझाइस दें। लोग आपस में 06 फिट की दूरी चेहरे पर मास्क, हाथों को सेनेटाइज करते रहें। भीड़ में शामिल होने से बचें। यदि कभी कहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाना आवश्यक है तो कोरोना गाइड़ लाइन का पालन करें। बुजूर्गों एवं छोटे बच्चों को घरों पर रखें स्वयं भी अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। यदि हम-आप सभी लोग मिल कर कोरोना संक्रमण के उपायों को अपनाते हैं तो हम सब की विजय और कोरोना की हार होगी।

Tags:    

Similar News