फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर रोक को लेकर EC को हाईकोर्ट का नोटिस

फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर रोक को लेकर EC को हाईकोर्ट का नोटिस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-31 07:17 GMT
फिल्म PM नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर रोक को लेकर EC को हाईकोर्ट का नोटिस

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय अभिनीत फिल्म ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर केंद्रीय चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। यह याचिका पुणे निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सतीश गायकवाड ने दायर की है। मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व न्यायमूर्ति एनएन जामदार की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद खंडपीठ ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया और सोमवार तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव से पहले यदि फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दी जाती है तो यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इससे चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी  को फायदा होगा। इसके साथ ही यह फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित करेगी। याचिका में मुख्य रुप से फिल्म के प्रदर्शन के लिए चुने गए समय को लेकर भी सवाल उठाया गया है। याचिका के अनुसार फिल्म के प्रदर्शन की तारीख 5 अप्रैल तय की गई है।

Tags:    

Similar News