बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें - सीएमएचओ!

सीएमएचओ बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें - सीएमएचओ!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-18 09:37 GMT
बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें - सीएमएचओ!

डिजिटल डेस्क | सिवनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनों से अपील कि है कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये मच्छरों की वृद्धि रोकने अपने घर व आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। पात्रों में भरा पानी सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें, साथ ही मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, इसके साथ ही पूरी अस्तीन के कपड़े पहने। मच्छर भगाने वाले साधन जैसे- क्रीम, क्वाइल, रिपलेन्ट इत्यादि का उपयोग करें। टायर, कबाड़ सामान ढंक्कर रखें इनमें पानी इकट्ठा नहीं होने दें। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।

सीएमएचओ ने कहा कि वर्षाकाल में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाता है तथा हमारे घर व आसपास पानी के कन्टेनर व कबाड़ सामान, टायर, टंकी, गमले, मटके, गमले, कूलर आदि में जमा पानी में मच्छर अंडे देकर वृद्धि करते हैं। जिनके काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया बीमारी फैलने की संभावना होती है। ऐसे जलपात्रों में भरे पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें। ताकि इनमें पनप रहे मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाए व मच्छरों की वृद्धि रुक जाए।

Tags:    

Similar News