जिले में बुधवार को 204 लोगो ने जीती कोरोना की जंग-स्‍वस्‍थ्‍य हो लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!

जिले में बुधवार को 204 लोगो ने जीती कोरोना की जंग-स्‍वस्‍थ्‍य हो लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-29 08:50 GMT
जिले में बुधवार को 204 लोगो ने जीती कोरोना की जंग-स्‍वस्‍थ्‍य हो लौटे अपने घर "खुशियों की दांस्‍ता"!

डिजिटल डेस्क | नीमच जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का सिलसिला जारी है।बुधवार को 204 व्यक्ति जिला कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड, ओर कोवीड केयर सेंटर वातसल्य भवन ओर होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है।

बुधवार को 65 वर्षीय हरिदास कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन से स्वस्थ होकर लोटे है।

27 अप्रैल की स्थिति में नीमच जिले में 935 एक्टिव कोरोना मरीज है जो डीसीएचसी, होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे है। जो व्यक्ति आइसोलेशन से सामान्य स्थिति में है, उन्हें चिकित्सकों के परामर्श पर घर पर आइसोलेट रहने के लिए डिस्चार्ज किया गया है।

सामान्य लक्षण होने ओर होम आइसोलेशन की व्यवस्था न होने पर नजदीकी कोविड केयर सेंटर मनासा, जावद में स्थापित सेंटर पर भर्ती किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर में भी लोगो को भर्ती किया जा रहा है।

जिला कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से लोगो के स्वास्थ्य की पूछताछ की जा ही है ओर आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस से इलाज के लिए लाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News